तेल की माप
तेल की माप सामान्यत: बैरल में की जाती
है। तेल के एक बैरल में 158.987295 लीटर अर्थात् लगभग 159 लीटर होते हैं। अन्य इकाईयों में एक बैरल में 42 यू.एस. गैलन अथवा 34.9723 यू.के गैलन होते हैं।
Oil measurement Essential Oil Measurements and Conversions |
भौतिक अथवा मूल स्थिरांक (Fundamental Constant)- भौतिक अथवा मूल स्थिरांक वे मात्रक होते हैं जिनके पैरामीटर सदैव
स्थिर होते हैं।
महत्वपूर्ण मूल स्थिरांक
स्थिरांक संकेत मान (SI मात्रक)
अवागाद्रो संख्या NA 6.0221367 x 1023 मोल-1
लॉसस्मिड संख्या NL 2.686763 x 1025 मी-3
मानक वायुमण्डल atm 1.01325 x 10'5 pa
प्रोटॉन विराम द्रव्यमान mp 1.6726231 x 10'27 किग्रा.
इलेक्ट्रॉन विराम द्रव्यमान - 9.1093897 x 10-31 किग्रा. न्यूट्रॉन विराम द्रव्यमान mn 1.6749286 x 10-27 किग्रा. आरंभिक आवेश e 1.60217733 x 10-19 C
फराडे स्थिरांक f 9.648530910'4C मोल-1
बॉल्जमैन स्थिरांक k 1.380658 x 10-23 JK-1
स्टीफन-बॉल्जमैन स्थिरांक s 5.67051 x 10-8 Wm-2K-4
प्लांक स्थिरांक h 6.6260755 x 10-34 Js गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक g 6.672 x 10-11 Nm-2किग्रा-2
गैस स्थिरांक r 8.314510 JK-1
मोलमुक्त गिरावट का त्वरण g 9.80665 मी.से.-2
निर्वात में प्रकाश का वेग c 2.99792458x108 मी.से.-1
विमाएं (Dimensions)- भौतिक राशियों के व्युत्पन्न मात्रक निकालने के लिए | मूल मात्रकों पर जो घातें (Power)
लगानी पड़ती हैं, उन्हें उस राशि की विमाएं
कहते हैं। यदि किसी राशि की विमाएं
लम्बाई में a द्रव्यमान में b, समय में तथा | ताप में d हों तो उस राशि की विमाओं को निम्नलिखित
प्रकार से प्रदर्शित किया जाता है
{L* M T QU}
उपर्युक्त सूत्र को इस राशि का विमीय
सूत्र कहते हैं।
प्रमुख भौतिक राशियों के विमीय सूत्र
व्युत्पन्न भौतिक राशि अन्य भौतिक राशियों से सम्बन्ध विमीय
सूत्र
क्षेत्रफल (Area) लम्बाई x चौड़ाई L2
आयतन (Volume) लम्बाई x चौड़ाई x मोटाई L3
विस्थापन दूरी वेग (Velocity) या चाल (Speed) बिस्थापन/समय या दूरी/समय LT-1
त्वरण (Acceleration) वेग परिवर्तन / समय LT-2
आवेग (Impulse) बल x समय MLT-1
बल (Force) द्रव्यमान x त्वरण MLT-2
कार्य (Work) बल x विस्थापन ML2T-2
शक्ति (Power) समय/ कार्य ML2T-3 घनत्व (Density) द्रव्यमान/ आयतन ML-3
संवेग (Momentum) द्रव्यमान x वेग MLT-1
दाब (Pressure) बल /क्षेत्रफल ML-1T-2
बल आघूर्ण (Torque) बल x दूरी ML2T-2
प्रतिबल (Stress) बल /क्षेत्रफल ML-1T-2
विकृति (Strain) लम्बाई में वृद्धि/ प्रारम्भिक लम्बIई L0
पृष्ठ तनाव (Surface Tension) बल/लम्बाई MT-2
कोणीय वेग (Anguler Velocity) कोण/समय T-1
जड़त्व आघूर्ण (Moment of Inertia) द्रव्यमान x (दूरी)2 ML2
कोणीय संवेग (Angular Momentum) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग ML2T-1
अदिश राशियां (Scaler Quantities)-
कुछ भौतिक राशियों जैसे द्रव्यमान, चाल • आयतन आदि को निरूपित करने के लिये, केवल इसके परिमाण की आवश्यकता होती है। इनके निरूपण में दिशा की कोई
आवश्यकता नहीं होती है। उदाहरणस्वरूप यदि किसी पिण्ड का द्रव्यमान पांच किग्रा., वस्तु की चाल दस किलोग्राम प्रति घण्टा आदि। अतः जिन भौतिक राशियों
को पूर्णतया निरूपित करने के लिये केवल परिमाण (Magnitude) की
आवश्यकता होती है, दिशा (Direction) की नहीं, उन्हें ‘अदिश राशियां' कहते हैं, जैसेसमय, चाल, द्रव्यमान, कार्य, ऊर्जा, कोण, आवेश, आयतन, घनत्व, दाब, वैधुत धारा । ताप, आवृत्ति, विशिष्ट ऊष्मा आदि। | अदिश राशि को केवल एक संख्या तथा एक मात्रक द्वारा पूरी तरह व्यक्त ।
किया जा सकता है। जैसे अस्पताल की दूरी 20 किलोमीटर है, अपनी यात्रा पूरी । करने में हमें 5 घंटे का समय लगा, ईंट का द्रव्यमान 2 किलोग्राम है, आदि । अदिश । राशियों का जोड़ना,
घटाना, गुणा, भाग आदि साधारण गणित की सहायता से किया
। जा सकता है।
सदिश राशियां (Vector Quantities)-
कुछ भौतिक राशि करने के लिये,
परिणाम के साथ-साथ दिशा की भी आवश्यकता
होती है। जैसे यदि हम कहें कि किसी वस्तु का वेग दो किलो मीटर प्रति घण्टा है तो
हमारा कथन अपर्याप्त है। हमें वेग को निरूपित करने के लिये यह बताना आवश्यक है कि
वेग किस दिशा में है। अतः जिन भौतिक राशियों को पूर्णतया निरूपित करने के लिये
परिणाम के साथ-साथ दिशा की भी आवश्यकता पड़ती है, उन्हें ‘सदिश राशियां' कहते हैं। उदाहरण- संवेग, आवेग, त्वरण, बल,
विस्थापन, वेग, भार, वैद्युत-क्षेत्र, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय प्रेरण, चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, चाल प्रवणता, ताप प्रवणता, विद्युत तीव्रता, विद्युत धारा घनत्व आदि।
| प्रमुख भौतिक गुण एवं उसके मान
भौतिक गुण मान
पृथ्वी का द्रव्यमान 5.98 x 10'24 किग्रा.
पृथ्वी की औसत त्रिज्या 6.37 x 10'6 मीटर
गुरुत्वीय त्वरण 9.80 मीटर/सेकण्ड-=9.80 न्यूटन/किग्रा.
जल का घनत्व 1.00 x 10'3 किग्रा./मीटर
पारे का घनत्व 13.6 x 10;3 किग्रा.x मीटर3
वायु का घनत्व (NTP पर) 1.29 किग्रा./मीटर3
1 वायुमण्डलीय दाब 1.01 x 10'5न्यूटर/मीटर2
बर्फ की गुप्त ऊष्मा 80 कैलोरी/ग्राम=3.34 x 10'5जूल/किग्रा.
भाप की गुप्त ऊष्मा 539 कैलोरी/ग्राम=2.25x10'6 जूल/किग्रा.
o.(4)n
0 Comments